मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बंजरिया थानांतर्गत सामूहिक दुष्कर्म करने व वीडियों बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस दबिश के कारण घटना में संलिप्त अन्य दो अभियुक्त- शेख पप्पू उर्फ शैदुल्लाह एवं शेख नसीम द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त कांड के मुख्य अभियुक्त शेख मुस्लिम को गठित एसआईटी द्वारा घटना के 48 घंटे के अंदर ही पिछले 28 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
न्यायालय में समर्पण करने वाले अभियुक्तों में 1. शेख पप्पू उर्फ शैदुल्लाह, ग्राम अजगरवा, थाना-बंजरिया, जिला पूर्वी चंपारण तथा शेख नसीम ग्राम अजगरवा, थाना-बंजरिया, जिला-पूर्वी चम्पारण का निवासी है.वहीँ बताते चले की शेख पप्पू उर्फ शैदुल्लाह का अपराधिक इतिहास है जिस पर बंजरिया थाना कांड सं0-1061/23 (मारपीट कांड) दर्ज तो वहीँ पूर्व में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त शेख मुस्लिम, ग्राम अजगरवा, थाना-बंजरिया, जिला-पूर्वी चम्पारण, का भी अपराधिक इतिहास ह,ै जिस पर बंजरिया थाना कांड सं0-33/24 (मारपीट कांड) दर्ज है .