Home न्यूज अंजुमन इस्लामिया मोतिहारी का सदर बने डॉक्टर तबरेज अजीज,मिल रही बधाईयां

अंजुमन इस्लामिया मोतिहारी का सदर बने डॉक्टर तबरेज अजीज,मिल रही बधाईयां

मोतिहारी। अशोक वर्मा
चिकित्सा सेवा मे अति व्यस्त रहते हुए विभिन्न सामाजिक क्षेत्रो में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डॉ तबरेज अजीज़ को अंजुमन इस्लामिया के सदर चुने जाने पर लगातार बधाइयां मिल रही है। डॉ तबरेज अजीज वह शख्सियत हैं जो ज़िले भर के करिब 4000 बच्चों को, 50 मकतब (37 ग्रामीण, शहरी 13) कायम कर 70 शिक्षकों की मदद से तालीम देने में मदद कर रहे । गरीब और यतीम बच्चियों की शादी ब्याह में मदद के अलावा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई सेंटर खोल रखा है जहां एक साथ 18 लड़कियां ट्रेनिंग लेती हैं । मजबूर लोगों के ईलाज मे खामोशी से मदद के अलावा वे करिब आधा दर्जन से अधिक मदरसों, इदारों को हर महिने फाइनेंशियली सपोर्ट करते हैं । कई मस्जिदों और उसके खिदमतगारों का खर्च वहन करते हैं ।

मस्जिद बिलाल खुदा नगर, मोतिहारी में 31 बच्चे हिफ़्ज़ के साथ तर्जुमा एवं उर्दू लिखना-पढ़ना सिखते हैं । नुरूननेशा गर्ल्स स्कूल, रहमान मॉडल एकेडमी, और इस्लामिक किंडर गार्टेन में सैकड़ों बच्चे तालिम हासिल करते हैं । रहमानिया इंस्टीट्यूट कायम किया जिसमें कई नौजवान लड़के लड़कियां मेडिकल की पढाई कर अपना फ्यूचर बना रहे । रहमानिया मेडिकल सेंटर एक ऐसा हॉस्पिटल कायम किया जिसके जरिए सैकड़ों लोगों (हिन्दू -मुस्लिम ) को रोजगार मिला है और उत्तर बिहार के लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस एक विश्वसनीय हॉस्पिटल जिस पर वर्षों से हर तरह के ईमरजेन्सी मे लोग जान बचाए जाने की उम्मीद रखते हैं ।

डॉ तबरेज अजीज एक असाधारण हस्ती हैं,यही वजह कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार सहित विभिन्न पार्टियों के बड़े लीडर, प्रशासन के लोग उनका आदर और सम्मान करते हैं । पूरे चम्पारण को उन पर फख्र है। अपने प्रोफेशनल लाइफ को एक मुकाम तक पहुंचाने के बाद इन दिनों वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं ।सदर चुने जाने पर बधाई देने वालो मे पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिह,कवि जगदीश विद्रोही,पत्रकार अंसारी,समाज सेवी अजहर हुसैन अंसारी, ध्रुव त्रिवेदी पत्रकार इंतजारूल हक,डाक्टर मोबीन हाशमी,शेख मोहम्मद हाशिम आदि है

Previous articleबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अनुमंडलस्तरीय कार्यशाला का आयोजन, दी गई यह जानकारी
Next articleचंपारण सांस्कृतिक महोत्सव समिति ने तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर जताया शोक