मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर में कई शिक्षण संस्थानो को चलाने वाले डॉक्टर शंभूनाथ सिकरिया जो नगर के रविंद्र नाथ मुखर्जी आयुर्वेद कॉलेज के अध्यक्ष के रूप में अपने को मानते हैं, ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कॉलेज सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा है कि लगभग 12 वर्षों से वह कॉलेज बंद है तथा अभी उसके मुख्य कर्ता डॉक्टर हरिशंकर सिंह ब्रह्मचारी जो प्राचार्य थे, की मृत्यु चंद माह पहले हो गई। उनकी मृत्यु के बाद कॉलेज पर बहुत लोगों की गिद्धदृष्टि लगी हुई है क्योंकि कॉलेज के पास अपना इंफ्रास्ट्रक्चर है, बड़े-बड़े क्लासेस रूम हैं, भवन है सभा भवन, हॉस्पिटल, बड़ा ग्राउंड भैसज्य उद्यान सभी कुछ है इसलिए कुछ खास तत्वों का ध्यान उस संपत्ति की ओर है । उन्होंने जिला पदाधिकारी से कुछ बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि
रवीन्द्रनाथ मुखर्जी आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय पतौरा की सुरक्षा प्रदान की जाय।
आवेदन मे उन्होने कहा है किः-
विभिन्न समाचार पत्रो के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि पुनः कुछ लोग आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय की सम्पति को हड़पने के उद्वेश्य से षडयंत्र रच रहे हैं।
उपरोक्त महाविद्यालय के संचालन हेतु वर्ष 2018 में तत्कालीन प्राचार्य से हुए एकरारनामा के आलोक में माननीय उच्च न्यायालय पटना ने मेरी संस्था राधा कृष्ण सेवा संस्थान ट्रस्ट की रीट याचिका संख्या- 13146/2018 में दिनांक- 02.08.2019 को भारतीय चिकित्सा परिषद् नई दिल्ली को उपरोक्त महाविद्यालय के संचालन हेतु मान्यता के लिए जाँच करने का आदेश दिया हैं, तथा दिनांक- 08.08.2019 को उपरोक्त महाविद्यालय के गर्वनिंग बॉडी के अधिकृत रूप में मेरा नाम अंकित किया हैं।
माननीय उच्च न्यायालय के उपरोक्त आदेश के आलोक में भारतीय चिकित्सा परिषद् नई दिल्ली ने अपने पत्र दिनांक- 06.02.2020 के द्वारा मुझे निरीक्षण शुल्क जमा करने का आदेश दिया हैं,
मेरे ट्रस्ट द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में रीट याचिका संख्या- 6239/2019 महाविद्यालय को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु दायर किया गया था। जिसमें दिनांक- 01.04.2019 को हुए आदेश के आलोक में जिला प्रशासन ने अपने ज्ञापांक- 17, दिनांक- 17.02.2022 द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारियों की समिति गठित कर अविलम्ब महाविद्यालय को अतिक्रमणमुक्त करने का आदेश निर्गत किया है। उच्च न्यायालय के आदेश और जिला प्रशासन के आदेश है।
मेरे द्वारा उपरोक्त महाविद्यालय को संचालित करने के लिए प्रशासनिक पदाधिकरियों की एक समिति गठन करने का आवेदन दिया गया था, जो श्रीमान् यहाँ लंबित हैं। उस संदर्भ में श्रीमान् के ज्ञापांक- 1716, दिनांक- 06.07.2022 के द्वारा माँगे गये सभी कागजात श्रीमान् के अवलोकनार्थ प्रस्तुत कर दिये गये हैं। डाक्टर सीकरिया ने कहा है कि षडयंत्रकारियों से महाविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था की जाय ताकि अरबो की संपत्ति वाला 1955 से संचालित यह कालेज सुरक्षित रह सके।