मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारतीय लोक कला और संस्कृति को देश-विदेश में नई पहचान दिलाने वाली राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित चंपारण की बेटी डॉ. नीतू कुमारी नूतन एक बार फिर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। डॉ. नूतन को शुक्रवार को नई दिल्ली के एनडीएमसी सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में ‘अटल तिरंगा राष्ट्रीय सम्मान-2025’ से अलंकृत किया गया। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रसेवा, देशभक्ति, निष्ठा, समर्पण तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उनके प्रेरणादायी और उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
यह सम्मान समारोह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रवादी संगठन ‘सैल्यूट तिरंगा’ द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। देश की जानीदृमानी हस्तियों की उपस्थिति में डॉ. नूतन को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया, जिससे चंपारण सहित पूरे बिहार में खुशी की लहर है।
इसके साथ ही डॉ. नीतू कुमारी नूतन ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं एनसीईआरटी के संयुक्त तत्त्वावधान में महाराष्ट्र के पुणे स्थित ‘यशदा’ में 20 से 23 दिसंबर तक आयोजित ‘राष्ट्रीय कला उत्सव’ में निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से आयोजित इस उत्सव में देशभर से चयनित युवा कलाकारों ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की विविध प्रस्तुतियां दीं, जिनका मूल्यांकन डॉ. नूतन ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता से किया।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के आमंत्रण पर डॉ. नूतन ऑस्ट्रेलिया भी गई थीं, जहां उन्होंने भारतीय लोक कला और लोक संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुतियों से अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की सांस्कृतिक धरोहर को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। उनकी इन उपलब्धियों से चंपारण का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हो रहा है।

























































