Home न्यूज डीएम ने किया मई दिवस कार्यक्रम का आगाज, सरकारी योजनाओं का किया...

डीएम ने किया मई दिवस कार्यक्रम का आगाज, सरकारी योजनाओं का किया गया प्रचार

मोतिहारी। अशोक वर्मा
श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण के नेतृत्व में नगर भवन में मई दिवस का आयोजन किया गया आगत अतिथियों का स्वागत जिला श्रम अधीक्षक ने किया । कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी,सौरभ जोरवाल ने किया। उक्त कार्यक्रम मंे सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार नाटक मंडली के माध्यम से किया गया। समारोह मंे संत फ्रांसिस स्कूल मोतिहारी, डीएवी मोतिहारी, जीवन पब्लिक स्कूल मोतिहारी के बच्चों ने भाषण देकर श्रमिक दिवस के इतिहास को रखा।

 

सेव द चिल्ड्रन के अधिकारियों ने बाल श्रम कानून पर विस्तार से बताया। डंकन हॉस्पिटल रक्सौल द्वारा स्वागत गान से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। साथ ही उक्त कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण, जिला सेल टैक्स ऑफिसर, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, मेयर एवं , उप मेयर नगर निगम, मोतिहारी, डॉ आशुतोष शरण, सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सभी कार्यालय कर्मी गण, आशीष परियोजना डंकन हॉस्पिटल रक्सौल के प्रतिनिधि गण, सेव द चिल्ड्रन के प्रतिनिधि गण, प्रयास एवं निर्देश संस्था के प्रतिनिधि गण एवं विभिन्न प्रखंडों से आए हुए श्रमिक गण उपस्थित थे!

Previous articleमधु लिमये के 121 वें जयंती समारोह के दौरान फासीवाद व लोकतंत्र विषय पर सेमिनार आयोजित
Next articleनशे की हालत में सरपंच पति को पुलिस ने दबोचा, हुई यह कार्रवाई