Home न्यूज सीएम की समाधान यात्रा को लेकर डीएम- एसपी ने लिया केसरिया बौद्ध...

सीएम की समाधान यात्रा को लेकर डीएम- एसपी ने लिया केसरिया बौद्ध स्तूप की कार्य प्रगति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी कांतेश कुमार मिश्रा ने पूरी प्रशासनिक टीम के साथ भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 15 फरवरी को निर्धारित मुख्यमंत्री ,समाधान यात्रा के अवसर पर टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा नवनिर्मित टूरिस्ट विज़िटर सेंटर (कैफेटेरिया) एवं विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप कार्य प्रगति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा के अवसर पर नवनिर्मित टूरिस्ट विज़िटर सेंटर (कैफेटेरिया) की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा बेहतर सुविधा को लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

हेलीपैड एवं 70 घाट पुल का निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था /फोर्स की तैनाती/ ड्रॉप गेट /ट्रेफिक मैनेजमेंट/ पार्किंग/ सुरक्षा व्यवस्था आदि का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों का उद्घाटन एवं शिलान्यास / योजनाओं का स्टॉल निरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चकिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे…

Previous articleमोतिहारी में सड़क पार करने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत, सड़क जाम व आगजनी
Next articleप्रसाद अभियान के तहत मदनपुर माता मंदिर का होगा समग्र विकास, पर्यटन विभाग को भेजा गया प्रस्ताव