मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने छठ घाटों पर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा नगर आयुक्त, नगर निगम मोतिहारी के साथ मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बड़े छठ घाटों का भ्रमण कर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया।
इस क्रम में डायट छठ घाट , मनरेगा छठ घाट एवं अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।
यहां पर जिलाधिकारी द्वारा छठ घाटों की साफ- सफाई शीघ्र करा देने, घाटों का रंग रोगन कराने, वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने तथा पानी की गहराई को देखते हुए वहां पर पर्याप्त बैरिकेडिंग करा देने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी को छठ के अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू कायम रहे एवं विधि व्यवस्था नियंत्रित रहे, इसको लेकर जरूरी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया।