मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र द्वारा पूर्वी चंपारण- गोपालगंज जिला सीमा पर डुमरिया घाट पुल के पास पूर्वी चंपारण जिला क्षेत्र में बनाए जा रहे स्थायी नाका का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय स्थानीय (खजुरिया) थाना प्रभारी भी उपस्थित थे।
आसन्न लोकसभा निर्वाचन को स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने में सीमावर्ती क्षेत्र में बनाए गए नाकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसको लेकर आज यह निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि यहां पुलिस बल प्रतिनियुक्त है जो सभी तरह के वाहनों पर नजर रख रही है। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि यहां 24 घंटे शिफ्ट वार ड्यूटी लगाई जाए। जांच में कोई शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्थायी रूप से बनाए जा रहे नाका भवन को भी शीघ्र पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया।