Home न्यूज डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने किया जन्म और मृत्यु निबंधन से संबंधित...

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने किया जन्म और मृत्यु निबंधन से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

मोतिहारी। एसके पांडेय
जिलाधिकारी- सह- जिला रजिस्ट्रार( जन्म -मृत्यु), पूर्वी चंपारण, मोतिहारी द्वारा डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में जन्म और मृत्यु निबंधन से संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के क्षमता बर्द्धन हेतु जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास विभाग) के तत्वधान में जिलेभर में जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण के सुदृढ़ीकरण एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं प्रशिक्षण देने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उपाधीक्षक- सह- अपर रजिस्ट्रार (जन्म- मृत्यु), सदर अस्पताल, मोतिहारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निगम/ नगर परिषद/ नगर पंचायत, सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 

Previous articleयुवा नेतृत्व एवम सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
Next articleबिहार का विकास व मजदूरों का पलायन रोकना हमारी प्राथमिकता, बोले प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी