Home न्यूज डीएम सौरभ जोरवाल ने मोतिहारी केन्द्रीय कारा के बंदियों के लगाया दरबार

डीएम सौरभ जोरवाल ने मोतिहारी केन्द्रीय कारा के बंदियों के लगाया दरबार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा केन्द्रीय कारा, मोतिहारी में बंदियों के बीच बंदी दरबार लगाया गया। इस बंदी दरबार में कारा में संसीमित पुरूष एवं महिला बंदी सम्मिलित हुए।
जिलाधिकारी द्वारा बंदियों से उनके भोजन, स्वास्थ्य एवं रहन-सहन इत्यादि के सबंध में सुनवाई की गई। बंदियों के द्वारा बारी-बारी से अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया जिसके निराकरण का आश्वासन दिया गया।
बंदी दरबार में जिलाधिकारी के साथ शिखर चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक, डा० संजीव कुमार, जिला यक्ष्मा केन्द्र, सदर अस्पताल मोतिहारी, नमित कुमार, कनीय अभियंता, भवन निर्माण विभाग, विजय कुमार अरोड़ा, कारा अधीक्षक, डा० आलोक कुमार, कारा चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी, श्री मनोज कुमार सिंह, उपाधीक्षक (प्रशासन), संतोष कुमार पाठक, उपाधीक्षक (सुधार), सहायक अधीक्षक, कारा लिपिक एवं अन्य कारा कर्मी सम्मिलित हुए।

Previous articleजागरूकता रैली निकाल कर सड़क सुरक्षा माह का किया गया आयोजन
Next articleसदर एसडीओ ने दिए हाजीपुर-सुगौली रेल परियोजना कार्य में तेजी लाने के निर्देश, कही यह बात