मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
समाहरणालय स्थित डॉ० राधाकृष्ण भवन, मोतिहारी में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में अनु०जाति एवं अनु० जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 अन्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण की तीसरी बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनु०जाति एवं अनु० जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को मुआवजा भुगतान से संबंधित आंकडों से अवगत कराया गया तथा बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों द्वारा पुछे गये प्रश्नों का जवाब से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संम्पर्क कर अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित आंकडों का मिलान कर लें तथा ससमय कार्यों का सफलता पूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ निष्पादन करें।
इस बैठक में श्री दिवेश दिवाकर, जिला कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, असैनिक शल्य चिकित्सक सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, श्री ज्ञानेश्वर प्रकाश, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, विशेष लोक अभियोजक, अनु०जाति एवं अनु० जनजाति (अत्याचार निवारण) पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी एवं समिति के सदस्य श्री गगनदेव राम, श्री राजेन्द्र राम तथा श्री नन्दलाल कुमार उपस्थित थे।