मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला पंचायत राज अधिकारी और सोलर स्ट्रीट लाइट एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में प्रथम और द्वितीय चरण के 90 प्रतिशत से अधिक सोलर लाइट लगा दी गई है। प्रथम और द्वितीय चरण अंतर्गत कुल 27490 सोलर लाइट के लक्ष्य के विरुद्ध 25280 सोलर लाइट लगाया गया है। तीसरे चरण के अंतर्गत भी 15790 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य प्राप्त है। इस संबंध में चार एजेंसियों को कार्यादेश निर्गत कर दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा सोलर लाइट लगाने वाले सभी कार्यकारी एजेंशियों के प्रतिनिधियों को सभी कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी को एजेंसियों के कार्यों का नियमित अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया।