मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पिपराकोठी कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रांगण में जिलाधिकारी द्वारा पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरुकता अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण, पशु शल्य चिकित्सक, मोतिहारी, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी, मोतीहारी सदर और जिले में पदस्थापित सभी पशुचिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में भारी संख्या में पशुपालकों की उपस्थिति रही। मंच का संचालन भ्रमणशील पशुचिकित्सा पदाधिकारी, फेनहारा डा० संदीप कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के पशु संसाधन विभाग के द्वारा जो कार्यक्रम और योजनाएं चलाई जा रही है उसका जिले में बेहतर प्रचार प्रसार के साथ पशुपालकों को लाभ मुहैया कराई जाए। पशुपालन विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण करें एवं पशुपालकों से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें।
जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा भी तकनीकी सत्र को संबोधित किया गया एवं आक्सीटोसिन इंजेक्शन के पशुओं में होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में पशुपालकों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर अन्य पशु चिकित्सकों के द्वारा भी पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में चल रहे योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। गाय, भैंस, बकरी और घोड़ा पालन में उत्कृष्ट पशुपालकों को सम्मान पत्र एवं पारितोषिक वितरण भी किया गया।