मोतिहारी। एसके पांडेय
नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शहर के ऐतिहासिक गांधी संग्रहालय में स्थित अतिथि सभागार में युवा नेतृत्व एवम सामुदायिक विकास कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
जिलाधिकारी द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन किया गया, उनके द्वारा युवाओं को सामाजिक विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किए गए कार्यों को सराहा और उन्हें संगठन से जुड़ कर बेहतर कार्य करने के लिए कहा.
विशिष्ट अतिथि बृज किशोर सिंह द्वारा युवाओं को देशहित में काम करने को कहा…
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से आए 40 युवक युवतियों ने भाग लिया। साथ ही कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र पूर्वी चंपारण एमटीएस श्री रविंद्र,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रंजीत कुमार,भूषण कुमार,गोल्डन कुमार मिश्रा,प्रियेश कुमार,संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में युवाओं को योग ,स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवम स्वयंसेवक भाव सिखाया जाएगा।