Home न्यूज डीएम ने किया मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मशाल प्रतियोगिता का...

डीएम ने किया मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मशाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

– पूर्वी चंपारण जिला के सभी 27 प्रखंडों के 2200 से ज्यादा प्रतिभागी बच्चे प्रतियोगिता में ले रहे हैं हिस्सा
’’11 अगस्त से 14 अगस्त तक चलेगी प्रतियोगिता जिसमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, साइकलिंग एवं एथलेटिक्स में बच्चे लेंगे भाग

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का जिलाधिकारी, नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने प्रखंड बार मार्च पास्ट किया इसके पश्चात मशाल रन निकाला गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं खेल प्रतिभागियों के साथ गुब्बारा का गुच्छ उड़ाकर सभी के प्रगति का संदेश दिया गया। तत्पश्चाप जिलाधिकारी के द्वारा खेल के शुभारंभ की घोषणा की गई। आज सर्वप्रथम कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पदाधिकारीगण के द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत के पहले नगर आयुक्त के द्वारा ग्राउंड पर ही नारियल फोड़ कर अमन एवं शांति की कामना की गई।
प्रतियोगिता प्रारंभ की घोषणा के साथी जिलाधिकारी ने कहा कि मशाल प्रतियोगिता जो जिला स्तर पर आयोजित की जा रही है इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभाशाली बच्चे हैं, जिन्होंने प्रखंड स्तर पर अपने प्रतिभा साबित कर जिला स्तर तक पहुंचे हैं। जिलाधिकारी के द्वारा बच्चों से अच्छे खेल के प्रदर्शन की अपेक्षा की गई। उन्होंने कहा कि अगले चार दिनों तक यह प्रतियोगिता चलेगी जिसमें बच्चे सच्ची खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शित करेंगे जो बड़ा ही मनोरम और उत्साहवर्धक होगा। जिलाधिकारी के द्वारा मशाल खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। डीएम ने कहा कि प्रखंड स्तर पर चयनित होकर ये बच्चे जिला स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं। भविष्य में यही बच्चे राज्य स्तर पर खेलेंगे और अपने परिवार, अपने विद्यालय एवं जिला का नाम रोशन करेंगे।
मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से कराया जा रहा है जिसमें शिक्षा विभाग, जिला खेल पदाधिकारी,उनके कार्यालय कर्मी सहित सभी खेल प्रशिक्षकों एवं विद्यालय परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
आज के कार्यक्रम का संचालन श्री कमलेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, जिला के सभी वरीय उपसमाहर्ता,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं जिला खेल कार्यालय के सभी कर्मीगण उपस्थित थे।

Previous articleडेंगू के मामलों पर सतर्कता बरतनी जरूरी है, रहें अलर्ट’, डीएम ने बैठक कर चेताया
Next articleपुलिस दबिश से घबरा भाजपा नेता राजन हत्याकांड के तीन अन्य आरोपियों ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण