मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नगर क्षेत्र के विकास के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर पक्की गली-नली, हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सभी के लिए आवास योजना सहित राजस्व संग्रहण के लक्ष्य की समीक्षा की गई और पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने नगर क्षेत्र में सरकारी भूमि को चिन्हित करें जिस पर जरूरत के अनुसार वेंडिंग जोन बनाया अथवा सौंदरीकरण के लिए पार्क का निर्माण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर क्षेत्र के सड़कों के किनारे लगने वाले ठेले-खोमचे के लिए मार्किंग कर दिया जाए जिससे आगे ठेले नहीं लगे ताकि सुगमता पूर्वक यातायात का परिचालन हो सके।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मेहसी के द्वारा बताया गया कि सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर पक्की गली- नली निश्चय योजना में लक्षित घरों की संख्या 1290 का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। सात निश्चय योजना अंतर्गत शौचालय निर्माण घर का सम्मान निश्चय योजना में लक्षित घरों की संख्या 3209 का लक्ष पूर्ण करते हुए सभी वार्डों में सब प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है।
हर घर नल का जल निश्चय योजना में उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत घरों की संख्या 5608 का लक्ष्य पूर्ण करते हुए लक्ष्य के अनुसार सभी वार्डों में सत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की सुविधा से अच्छादित घरों का लक्ष्य के विरुद्ध 100 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त है ।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत सभी अवयवों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सबके लिए आवास योजना अंतर्गत सभी फेजो का कुल लक्ष्य 4634 है जिसमें प्रथम किस्त 4022, द्वितीय किस्त 3120, तृतीय किस्त 2093 एवं चतुर्थ किस्त 972 का भुगतान कर दिया गया है।
राजस्व संग्रहण के लक्ष्य के 26.25 लाख के विरुद्ध 9.68 लाख की वसूली की गई है जो कुल लक्ष्य के लगभग 37 प्रतिशत प्राप्त है।
इसी प्रकार नगर पंचायत पकड़ीदयाल के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सभी के लिए आवास योजना अंतर्गत आवास का लक्ष्य 3404 प्राप्त था जिसमें प्रथम किस्त 2928, द्वितीय किस्त 2344, तृतीय किस्त 1533 एवं चतुर्थ किस्त 1216 लाभुकों को दी गई है एवं 1932 घरों को पूर्ण कराया गया है। नगर पंचायत के सभी 15 वार्ड में हर-हर नल का जल की आपूर्ति कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा का उठाव भी किया जा रहा है।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी श्री सौरभ सुमन यादव एवं केसरिया,अरेराज,चकिया, पकड़ीदयाल तथा मेहसी के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।