Home न्यूज डीएम ने नीलाम पत्र पदाधिकारियों को दिये ये खास निर्देश, प्रशिक्षण कार्यशाला...

डीएम ने नीलाम पत्र पदाधिकारियों को दिये ये खास निर्देश, प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला नीलाम पत्र शाखा के तत्वावधान में नीलाम पत्र वादों के संदर्भ में वसूली किए जाने हेतु संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
अपर समाहर्ता राजस्व द्वारा नीलम पत्र वादो से संबंधित फ्लो चार्ट के माध्यम से नीलाम पत्र वादों के संदर्भ में वसूली किए जाने हेतु विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।
लोक मांग वसूली अधिनियम 1914 संशोधित वर्ष 2020 के आधार पर नियमावली पारित है, जिसके आधार पर वसूली की कार्रवाई की जाती है ।
उन्होंने बताया कि जिले भर में लगभग 46000 से अधिक वादों में लगभग 500 करोड़ रुपए की वसूली की जानी है ।
अंतिम चेतावनी प्रपत्र 17 में नोटिस निर्गत करने के बाद अगली 15वें दिन गिरफ्तारी वारंट धारा 38 फॉर्म 6 के अंतर्गत निर्गत किया जाएगा ।
यदि नीलाम देनदार के जेल में जाने के पश्चात उसके निकट संबंधी द्वारा वाद में अधियाचित कुल राशि या कम से कम 50ः की राशि संबंधित बैंक /विभाग में जमा कर दिया जाता है ,तो उन्हें जेल से छुटकारे के लिए आदेश निर्गत किया जा सकता है ।
संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नीलाम पत्र वादों के त्वरित निष्पादन हेतु नियमित कोर्ट करना सुनिश्चित करें।

Previous articleसोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन पड़ा महंगा, कारतूस संग गिरफ्तार
Next articleमोतिहारी रोईंग क्लब मोतिहारी में पर्यटन विभाग ने शुरू किया वॉटर स्पोर्ट्स