मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में विधानसभा चुनाव 2025 का मतदान पूरी तरह से भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। जिले में कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना या हिंसा की सूचना नहीं मिली। शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने को लेकर जिले के लोगों ने जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में कार्य कर रही प्रशासनिक टीम की खूब सराहना की है।
डीएम-एसपी की रणनीति से बनी मिसाल
जिला प्रशासन ने चुनाव से पहले ही संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों की पहचान कर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की थी। डीएम ने बताया कि भयमुक्त मतदान प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता थी। इसके लिए मतदान कर्मियों को पूर्व प्रशिक्षण दिया गया, और बूथों पर समुचित सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
एसपी ने बताया कि जिले में अर्धसैनिक बलों की तैनाती, निगरानी, और सीसीटीवी मॉनिटरिंग के माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी गई। चुनाव के दौरान नियमित पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च और चेकिंग अभियान के कारण असामाजिक तत्वों में भय का माहौल रहा।
मतदाताओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं ने भारी उत्साह के साथ मतदान किया।
महिलाओं और प्रथम बार वोट डालने वाले युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। मतदाताओं का कहना था कि प्रशासन द्वारा बनाए गए सुरक्षित माहौल के कारण वे निडर होकर मतदान केंद्र पहुंचे।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने जताया आभार
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने डीएम-एसपी सहित पूरी प्रशासनिक टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके समन्वय और तत्परता के कारण जिले में चुनाव शांति, सद्भाव और लोकतांत्रिक मर्यादा के साथ सम्पन्न हुआ।
डीएम ने जनता को धन्यवाद कहा
डीएम ने कहा कृ “यह सफलता जिले के प्रत्येक नागरिक की है। सभी मतदाताओं, चुनावकर्मियों, पुलिस बलों और मीडिया प्रतिनिधियों ने जिस तरह सहयोग दिया, उसके लिए हम आभारी हैं। पूर्वी चंपारण ने एक बार फिर साबित किया है कि यह जिला लोकतंत्र की भावना को सर्वाेपरि रखता है।”

























































