’मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा मोतिहारी शहर स्थित विभिन्न पूजा पंडालो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष/सचिव से मिलकर पूजा पंडालो में की गई व्यवस्था की जानकारी ली गई एवं जरूरी निर्देश दिए गए।
यहां से निकल कर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चकिया और पिपरा गए जहां अनुमंडल पदाधिकारी चकिया तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया के साथ चकिया नगर क्षेत्र, सीताकुंड एवं पिपरा में स्थापित पूजा पंडालो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पूजा समिति के लोगों को पंडाल प्रबंधन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। विशेष रूप से सभी बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन, महिलाओं तथा पुरुषों के लिए अलग अलग प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के साथ साथ पूजा पंडालो के सेफ्टी मेजर के संबंध में निर्देश दिए गए।लौटते समय जिलाधिकारी ने जीवधारा में स्थापित पूजा पंडाल का निरीक्षण किया एवं वहां भी पूजा समिति के लोगों से मिलकर सभी जरूरी निर्देश दिए गए।