Home न्यूज डीएम व एसपी ने किया रैन बसेरा का निरीक्षण, दिये गये ये...

डीएम व एसपी ने किया रैन बसेरा का निरीक्षण, दिये गये ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी स्थित छतौनी बस स्टैंड में अवस्थित रैन बसेरा का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी भी उपस्थित थे।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित लोगों से बात कर वहां की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी द्वारा कंबल एवं बिस्तर की गुणवत्ता, पेयजल के लिए उपलब्ध कराए गए आरओ की गुणवत्ता, शौचालय की साफ सफाई सहित रैन बसेरा की साफ सफाई की जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने स्वयं से शौचालय की सफाई का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था, कि सभी नगर निकायों के अवस्थित रैन बसेरों का निरीक्षण करें एवं वहां की व्यवस्था देखें। यह भी निर्देश दिया गया था कि अस्थाई एवं स्थाई जो भी रेन बसेरा हैं, उसका निरीक्षण जरूर कर लिया जाए। अगर अतिरिक्त रैन बसेरा की आवश्यकता है तो उसके लिए नगर निकायों से अस्थाई रैन बसेरा का निर्माण शीघ्र कराई जाए। इस संबंध में नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियो को भी निर्देश दिए गए हैं।

 

Previous article18 माह में 13 करोड़ से होगा सीताकुंड धाम का कायाकल्प, डीएम ने किया निरीक्षण
Next articleगणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक