मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरव जोरवाल व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा संयुक्त रूप से नगर निगम सौरभ सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी श्वेता भारती, अपर पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी द्वारा अगामी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के आलोक में मोतिहारी स्थित गाँधी मैदान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में मैदान के अन्दर साफ-सफाई तथा घास कटाई हेतु निर्देश दिया गया एवं मैदान के चारों ओर सड़क किनारे की सफाई का भी निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में गांधी मैदान में नव संस्थापित चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण कर जायजा लिया गया एवं लगाए गए मशीनों का अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के समय नगर प्रबंधक, संबंधित वार्ड जमादार तथा सफाई एजेन्सी के कर्मचारी उपस्थित थे।