Home न्यूज बैंकर्स एसोसिएशन के साथ DM एवं SP ने की बैठक, बैंकों की...

बैंकर्स एसोसिएशन के साथ DM एवं SP ने की बैठक, बैंकों की सुरक्षा को लेकर दिये ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात की संयुक्त अध्यक्षता में पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन के सभागार में मोतिहारी बैंकर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में बैंकों की सुरक्षा को लेकर सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विमर्श किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बैंक के सभी कर्मचारी चाहे प्राइवेट कर्मचारी हो या सीएसपी सभी का पुलिस वेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित किया जाए। बैंक में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का हाई ड्राइव सुरक्षित रखा जाना अति अनिवार्य है। बैंक परिसर में दो स्थान चिन्हित कर अलार्म को अधिष्टतापित किया जाना जरूरी है इसके लिए बैंक अलार्म का मॉक डील कराने का निर्देश दिया गया।

बैंक को देर रात्रि तक खुला रखने से पहले संबंधित थाना को अग्रिम सूचना दिया जाना आवश्यक है। बैंक से रुपया ले जाने से पहले सीएसपी संचालक द्वारा थाना को अग्रिम सूचना दिया जाना आवश्यक है। बैंक तथा एटीएम सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाए। बैंक से कैश वाहन के उपयोग के समय संबंधित थाना को भी अग्रिम सूचना दे दी जाए।
बैठक में उपस्थित बैंकों के अधिकारियों से दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की बात कही गई। बैठक में जिला के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Previous article3दिवसीय केसरिया महोत्सव की तैयारी पूरी, डिप्टी सीएम करेंगे रंगारंग शुभारंभ
Next articleबिहार में DEO से लेकर हेडमास्टर तक को बड़ा झटका, ACS एस सिद्धार्थ का नया फरमान