मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकड़ीदयाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी सहित थाना प्रभारी एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी के साथ पकड़ीदयाल थाना में बैठक कर होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण करेंगे और स्थिति पर नजर रखेंगे। छोटी सी छोटी घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसका समाधान निकालेंगे। पुलिस पदाधिकारी आसूचना तंत्र को मजबूत रखेंगे एवं कहीं से भी सूचना मिलने पर तुरंत उस जगह पर पहुंचेंगे। होली पर्व को शांति पूर्ण मनाया जाना है। असामाजिक तत्व एवं हुडदंगियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं और सोशल मीडिया पर डाले गए किसी भी पोस्ट को बिना उसकी जांच पड़ताल और उसकी सत्यता की जांच किए अगर कोई व्यक्ति फॉरवर्ड करता है तो यह उसकी जवाबदेही होगी और उसको चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। डीजे को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है एवं लाउडस्पीकर पर भी द्विअर्थी अथवा अश्लील गाने नहीं बजाई जाएगी जिसका समाज पर कुप्रभाव पड़ता है। ऐसे लोगों को भी चिन्हित का कार्रवाई की जाएगी।