मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के समाहरणालय स्थित डॉ. राधा कृष्णन भवन सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलसीसी व डीएलआरएसी) की प्रथम तिमाही (2025-26) की बैठक अपर समाहर्ता (पीजीआरओ) शैलेन्द्र कुमार भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सांसद प्रतिनिधि, एमएलसी प्रतिनिधि, जिप अध्यक्ष ममता राय, एलडीओ आरबीआई, महाप्रबंधक, एसडीसी बैंकिंग, जिला उद्योग केंद्र, अग्रणी जिला प्रबंधक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, सेन्ट आरसेटी निदेशक बिपिन कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार सिंह सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक शामिल रहे। इस बैठक में जिला संबंधित पदाधिकारियों व बैंक प्रबंधकों के साथ सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। वार्षिक ऋण योजना की प्रथम तिमाही की उपलब्धि , ऋण-जमा अनुपात, केसीसी , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएमईजीपी, जिला साख योजना उपलब्धि, पीएमएफएमई, पीएमईजीपी, पीएमएसवीए निधि, महिला स्वयं सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज, वित्तीय समावेशन व वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, गव्य विकास योजना अन्तर्गत बैंकों में लंबित आवेदन, सेन्ट आरसेटी के कार्य उपलब्धि व बचत खाता, मुद्रा ऋण और पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई क्लेम सेटलमेंट सहित अन्य की भी समीक्षा की। वित्त विभाग एवं आरबीआई द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना एवं रीकेवाईसी सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। इसके अलावा डीडीएम नाबार्ड ने बैठक में एग्रीकल्चर इनफ्रास्ट्रक्चर फण्ड पर विस्तृत चर्चा की एवं सभी बैंकों से इस सेक्टर में फाइनेंस करने की सलाह दी। समीक्षा के दौरान एसडीसी बैंकींग शुभम कुमार ने च्डथ्डम्, च्डम्ळच् के अन्तर्गत आवेदन को यथाशीघ्र स्वीकृत कर ऋण वितरित करने पर विशेष जोर दिया।
वहीं आरबीआई एलडीओ मलय रंजन ने अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं बैंकों से इस योजना के प्रचार प्रसार पर बल देने की बात कही। ब्रांच स्तर पर वित्तीय साक्षरता पर कार्यक्रम चलाना, बी.सी सेन्टरों पर निगरानी रखना, अकाउंट ओपन पर री-केवाईसी पर ध्यान देना जरूरी है आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। अग्रणी जिला प्रबंधक राजेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को प्रखंड स्तर पर ऋण शिविर लगाकर जिला का साख जमा अनुपात बढ़ाने पर विशेष बल देने की बात कही।
जीप अध्यक्ष ममता राय ने कहा कि सभी बैंक कैंप करके किसानों व गरीबों को बैंकों की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं साथ ही साथ स्थानीय लोगों को क्षेत्रीय भाषा में सूचनाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में बताएं।
वहीं अध्यक्ष महोदय ने कहा कि फील्ड में माइकिंग करा कर बैंक अथवा सरकारी बैंक संबंधी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाय। इससे लोग जागरूक होंगे। पीएम विश्वकर्मा योजना पर विशेष बल देने की आवश्यकता है। बैंकर्स अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत कर अपना एवं जिले का सीडी रेशियो बढ़ाएं।
बेतिया सांसद प्रतिनिधि ने जिले के सुगौली, छौडादानो प्रखंडों में पीएम विश्वकर्मा योजना संबंधी आवेदकों के परेशानिओं को बैठक में सभी को अवगत कराया।
जिला गव्य विकास पदाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया एवं बैंक वार लंबित आवेदन पर विस्तृत चर्चा की। अन्त में अग्रणी जिला प्रबंधक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बैठक में सम्मिलित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया।