नोएडा। अशोक वर्मा
नोएडा सुपरटेक टावर में संचालित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में आयोजित आलौकिक रक्षाबंधन समारोह में सेवा केंद्र के भाई बहनों के अलावा अतिथि गणो की भागीदारी हुई । सेवा केंद्र प्रभारी बीके राधा दीदी ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आत्माएं जन्म मरण में आने के कारण जब अपवित्र हो जाती है तब गीता ग्रंथ में बताएं धर्म ग्लानि के समय परमात्मा का अवतरण भारत की भूमि पर होता है और वे पवित्रता का रक्षा सूत्र बांधकर पतित आत्माओं को पावन बनाते हैं। इसी का यादगार द्वापर युग से रक्षा बंधन का त्योहार मनाना आरंभ होता है । उन्होंने रक्षाबंधन के हर विधि पर विस्तार से प्रकाश डाला उपस्थित भाई बहनों को उन्होंने रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुखमय जीवन की कामना की।