मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला लोग शिकायत निवारण पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण शैलेंद्र भारती की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति के गठन के लिए बैठक की गई।
आईसीडीएस निदेशालय बिहार पटना के पत्र के आलोक में पूर्वी चंपारण जिले में जिला पोषण समिति के गठन की बैठक की गई। बैठक में सभी नामित सदस्य के समक्ष आंगनवाडी केंद्र पर दी जाने वाली सभी सेवाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई तथा दिशानिर्देश दिए गए ।
बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुनियादी सेवाओं जैसे , केंद्र भवन , विद्युत की उपलब्धता, पेयजल, शौचालय की शत प्रतिशत उपलब्धता को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती द्वारा संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए एक माह के अंदर सभी बुनियादी सेवाओं को केंद्र पर लागू करने हेतु ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस मोतिहारी को सभी संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सुविधाओं को केंद्रो पर उपलब्ध कराने हेतु दिशा निर्देश दिया गया ।
बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, डीपीओ मनरेगा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी, डी पी एम ,छभ्ड, जीविका, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक, सक्षम आंगनवाडी एवं पोषण , तथा जिला परियोजना सहायक उपस्थित रहे ।