Home न्यूज वृद्धजन आश्रय स्थल का जिला प्रभारी मंत्री सुनील कुमान ने किया उद्घाटन

वृद्धजन आश्रय स्थल का जिला प्रभारी मंत्री सुनील कुमान ने किया उद्घाटन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
श्राद्ध पक्ष के बीच जिले में एक वृद्धाश्रम का शुभारंभ हो गया। जहां निरीश्रित वृद्ध आश्रय ले सकेंगे।
मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना अंतर्गत नगर निगम मोतिहारी के सौजन्य से नव निर्मित वृद्धजन आश्रय स्थल का शिक्षा मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री पूर्वी चंपारण,सुनील कुमार, विधायक मोतिहारी प्रमोद कुमार, विधायक केसरिया शालिनी मिश्रा, महापौर प्रीति कुमारी, उप महापौर लालबाबू प्रसाद, जिलाधिकारी सौरव जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात एवं नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री एवं विधायक गण द्वारा आश्रय स्थल की सभी व्यवस्थाएं देखी गई। मंत्री द्वारा निर्देश दिया गया कि इस आश्रय स्थल का बेहतर रख-रखाव के साथ अच्छे ढंग से संचालन किया जाए ताकि इसका लाभ प्रभावित लोगों को मिल सके।

Previous articleपूर्वी चंपारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार में इतने पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
Next articleप्रभारी मंत्री ने अधिकारियों संग की विभागीय कार्यों की समीक्षा, बाढ़ राहत पर तत्काल ध्यान देने का निर्देश