मोतिहारी। अशोक वर्मा
जिला परिषद सभागार में अध्यक्ष ममता राय की अध्यक्षता में सामान्य बैठक हुई। बैठक मे कडा रूख लाते हुए अध्यक्ष ने बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियो एवं अनुपालन प्रतिवेदन नही उपलब्ध कराने वाले पदाधिकारियो से कारण पृच्छा करने का निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित पदाधिकारियों एवं विभागों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु उनके मूल विभाग को सूचित करे । जिन जिला परिषद् के दुकान आवंटियो के यहा किराया बाकी है, उन्हें शीध्र जमा कराने तथा जिनका एकरारनामा नही हुआ है उन्हे शीध्र कार्यालय में सम्पर्क कर एकरारनामा कराने हेतु शक्त हिदायत दी गई। साथ ही अगर बकायादार बकाया नही चुकाते है तथा एकरारनामा नही करते है तो उनके आवंटन को एक सप्ताह में रद्द करने का निर्देश मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद् को दिया गया।
श्रीमती राय द्वारा पशुपालन, बिजली, समेकित बाल विकास परियोजना एवं आयुष्यमान योजना को जनता की जरूरत के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अग्निशामक विभाग को एलर्ट रहने का निदेश दिया गया।
श्रीमती राय द्वारा जिले में चल रहे स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के जॉच के संबंध में कड़ी फटकार लगाते हुए बताया गया कि जॉच में कौन-कौन से सदस्य शामिल है। सूचीं उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिया गया कि जॉच दल में संबंधित मा0 जिला परिषद्, सदस्यो मा0 प्रमुख एवं स्थानीय मुख्यिा को भी शामिल करने का निदेश दिया गया।
श्रीमती राय द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियो को उनके गरीमा के अनुकूल सम्मान देने का निदेश पदाधिकारियो को दिया गया साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सर्व सम्मति से बजट पारित करते हुए हर्ष के साथ बताया गया कि इस बार पॉच करोड़ उन्नीस लाख के मुनाफे का बजट है जो जिला परिषद् के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
आज की बैठक में उपाध्यक्ष, जिला परिषद्, पूर्वी चम्पारणा गीता देवी, मा0 विद्यायक ई0 राणा रंधिर सिंह, मा0 अध्यक्ष, लोक कार्य समिति, जिला परिषद्, दिलीप कुमार, सुनिता देवी, तेजनारायण प्रसाद, उमरावती देवी, रूबी देवी, मनोज मुखिया, पंकज द्विवेदी, सुनैना देवी, आभा कुमारी, जितेन्द्र प्रसाद, मुन्नी देवी, कृष्णा दास, रिंकी कुमारी, निर्माला देवी, अनिता देवी, निर्जला देवी, मनोज कु0 सहनी, अभय कु0 गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, शहनाज बेगम, सोनालाल साह, श्रवण यादव, लालबाबू प्र0 यादव, शाहजहाँ खातुन, दिलीप कुमार, आभा देवी, मो0 नशीम अख्तर, राकेश पासवान, किरण कुशवाहा, अकबरी खातुन, परमानन्द पटेल, शिव कुमार चौधरी, प्रमुख पीपराकोठी, प्रमुख बंजरिया, प्रखंड प्रमुख केसरिया, प्रखंड प्रमुख ढ़ाका, प्रखंड प्रमुख पकड़ीदयाल, प्रखंड प्रमुख पताही, प्रखंड प्रमुख मधुबन, प्रखंड प्रमुख छौड़ादानो, शम्भू शरण पाण्डेय, उप विकास आयुक्त-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र राम, जिला अभियंता, जिला परिषद एवं निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सिविल सर्जन, विधुत ,शिक्षा, पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग, पी0एच0ई0डी0, अग्निशाम पदाधिकारी के साथ विभीन्न विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।