Home न्यूज जिला प्रशासन का दावा, 87.02 प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र हो चुका...

जिला प्रशासन का दावा, 87.02 प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र हो चुका अपलोड

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधीकरण के साथ बैठक कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई। बैठक में माननीय विधायक मोतिहारी श्री प्रमोद कुमार की उपस्थित थे।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अभी तक पूर्वी चंपारण जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से आज अपराह्न 03रू00 बजे तक 32,11,014 गणना प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला में कुल 36,89, 848 मतदाता है जिसमें अभी तक 32 लाख से अधिक (87.02ः) मतदाताओं का प्रपत्र संबंधित वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। इसमें बीएलओ के माध्यम से 31,24,652 एवं नागरिक गण के द्वारा 84,680 प्रपत्र अपलोड किए गए हैं। आज 19 जुलाई को अभी तक 28406 प्रपत्रों को अपलोड कराया गया है।
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधिगण को जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अब जो नाम शेष रह गए हैं उनको चिन्हित करते हुए उसकी सूची तैयार कर दी गई है जिसे सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को दे दिया जाएगा और उसके अनुसार राजनीतिक दल के लोग भी अपने बीएलए के माध्यम से छुटे हुए चिन्हित नाम को खोज कर उनका सत्यापन प्रपत्र भरवाने में सहयोग करेंगे। बैठक के दौरान ही छूटे हुए नाम से संबंधित सूची की प्रति सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा उपलब्ध करा दिया गया।
विधानसभावार अपलोडिंग के मामले में सबसे अधिक ढाका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कल 344879 में से 314735 अर्थात 91.26 प्रतिशत, हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 286495 में से 259244 (90.49 प्रतिशत), केसरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 281830 में 251582 अर्थात 89.27ः, पिपरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 364154 में से 324429 अर्थात 89.09 प्रतिशत, सुगौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 299 202 मतदाताओं में से 265764 अर्थात 88.82 प्रतिशत,कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 272495 में से 241358 अर्थात 88.57 प्रतिशत, गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 288 470 में से 255485 अर्थात 88.57 प्रतिशत, मधुबन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 283307 में से 243685 अर्थात 86.01ः, रक्सौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 301051 मतदाताओं में से 257144 अर्थात 85.42 प्रतिशत, नरकटिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 317341 में से 270012 अर्थात 85.09ः, चिरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 311079 में से 261673 अर्थात 84.12ः एवं मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 339546 मतदाताओं में से 265903 मतदाताओं अर्थात 78.31 प्रतिशत मतदाताओं का प्रपत्र संबंधित वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस दौरान कल 93647 नाम हटाया भी किया गया है जिसमें से 36062 मृत, 39029 शिफ्टेड, 23889 रिपीटेड एवं 4657 अन्य(वजीमते)नाम शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कोई नया काम नहीं है। साल में यह कार्य सतत चलता रहता है। इस बार के गहन पुनरीक्षण में केवल इतना अन्तर है कि इसमें हर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है।
07 जनवरी,2025 को प्रकाशित निर्वाचक सूची में जिन मतदाताओं के नाम शामिल हैं, सभी को प्रीप्रिंटेड फॉर्म भरना है। यह कार्य निर्वाचक सूची की शुद्धता के लिए करना आवश्यक है। गणना प्रपत्र 26 जुलाई तक भरे जाने हैं। अभी 07 दिन शेष है।
उन्होंने ने बताया कि 2003 की मतदाता सूची निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है जिसे कोई भी देख सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि दस्तावेज पर बहुत ध्यान न देते हुए भरे हुए और हस्ताक्षरित फॉर्म वापस देकर बीएलओ से अपलोड कराने पर फोकस करें। दावा आपत्ति के समय बाद में कागजात देने का समय होगा जिसके लिए एक माह की अवधि निर्धारित है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि हाउस टू हाउस सर्वेक्षण का कार्य 25 जून से प्रारंभ हुआ है जो 26 जुलाई तक चलेगा। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 01अगस्त 2025 को कराया जाएगा। इसके पश्चात दावा-आपत्ति की अवधि 01अगस्त से 01 सितंबर तक निर्धारित की गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा।
जिला में अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर सहित अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है।
बैठक में बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री पवन राज, जनता दल यूनाइटेड के दिनेश चंद्र प्रसाद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शैलेंद्र कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के सुरेश सहनी, बहुजन समाज पार्टी के मथुरा राम, आम आदमी पार्टी के सुनील कुमार कुशवाहा, लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) धरणीधर मिश्र, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रभु देव यादव, सीपीआईएम के सत्येंद्र कुमार मिश्र सहित उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार,डीसीएलआर मोतिहारी प्रीति सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नमाज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश उपस्थित थे।

Previous articleमोतिहारी डीएओ ने सीमावर्ती छौड़ादानों की खाद दुकानों में की छापेमारी, जांच में सामने आई अनियमितता
Next articleअरेराज अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया शुभारंभ