Home न्यूज जिला प्रशासन का दावा, शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए 170...

जिला प्रशासन का दावा, शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए 170 जगहों पर की गई अलाव की व्यवस्था

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण के निर्देशानुसार,आपदा प्रबंधन विभाग के तहत शीतलहर एवं ठंड से बचाव के लिए जिले अंतर्गत 170 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इनमें अनुमंडल सदर मोतिहारी अंतर्गत सदर अस्पताल,रेलवे स्टेशन,छतौनी बस स्टैंड ,बलुआ गोलंबर आदि, अनुमंडल अरेराज अंतर्गत बेतिया/मोतिहारी बस स्टैंड,मंदिर मुख्य गेट, तिलाई पुल के पास, मलाही बाजार आदि,अनुमंडल रक्सौल अंतर्गत रेलवे स्टेशन, बट्टा चौक ,डंकन हॉस्पिटल,पुराना नगर परिषद ,कौड़ियां चौक, लक्ष्मीपुर आदि ,अनुमंडल ढाका अंतर्गत बड़ी मस्जिद,गांधी चौक,आजाद चौक,बस स्टैंड,इस्लामिया चौक आदि , अनुमंडल पकड़ीदयाल अंतर्गत नेहरू चौक ,लक्ष्मी चौक,ढाका रोड, अनुमंडलीय हॉस्पिटल,शिव मंदिर आदि ,एवं अनुमंडल चकिया अंतर्गत नगर परिषद, पिपरा मेन चौक,बनरझूला,मुस्लिम टोला चकबरा स्थानों पर तथा विभिन्न अंचलों के पंचायतों में अलाव की व्यवस्था की गई है।

सभी नगर निकाय अंतर्गत चलाए जा रहे रैन बसेरे की संख्या,7 है जिसमें आज आश्रय लेने वाले की संख्या 59 है अबतक आश्रय लेने वाले की संख्या 1222 है।
किसी भी आपदा स्थिति /शीतलहर अलाव के संबंध में श्री राजेश्वरी पांडेय,अपर समाहर्ता(आपदा प्रबंधन), मोबाइल नंबर 9973646094 ,जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के दूरभाष नंबर/मोबाइल नंबर 06252242418/9199972558 पर संपर्क कर सकते है।

Previous articleप्रशांत किशोर ने सशर्त जमानत लेने से किया इनकार, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Next articleचर्चित कुबेर पाण्डेय हत्याकांड में बड़ी सफलता, मुख्य शूटर समेत 4 गिरफ्तार, आर्म्स व मादक पदार्थ बरामद