मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें एचडीएफसी बैंक (सीएसआर) की बिहार राज्य प्रबंधक श्यामलिका कृष्णा, प्लान इंडिया संस्था के राज्य प्रबंधक संजीव कुमार एवं परियोजना प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने भाग लिया।
बैठक में पूर्वी चंपारण जिले में एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत प्लान इंडिया द्वारा क्रियान्वित की जा रही समग्र ग्रामीण विकास परियोजना की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
श्यामलिका कृष्णा ने परियोजना की प्रमुख गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें सौर ऊर्जा संचालित सामूहिक सिंचाई विकास समिति, सोलर स्ट्रीट लाइट, स्मार्ट स्कूल, लघु उद्यम विकास जैसी नवाचारी योजनाएं शामिल हैं। एचडीएफसी बैंक और प्लान इंडिया के सहयोग से अगले तीन वर्षों के दौरान चिरैया और पताही प्रखंड में समाज के गरीब तबके से आने वाले लोगों के कल्याण के लिए लगभग 14 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने इन नवाचारी एवं जनहितकारी पहलों की सराहना करते हुए परियोजना की गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

























































