Home न्यूज स्वामी आत्मप्रकाश योग सेवा आश्रम में शिष्यों ने की गुरु की पूजा...

स्वामी आत्मप्रकाश योग सेवा आश्रम में शिष्यों ने की गुरु की पूजा अर्चना

मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर निगम क्षेत्र पतौरा गांव में बिगत 40 वर्षाे से संचालित स्वामी आत्म प्रकाशानंद योग सेवा आश्रम में इस वर्ष बड़े ही भव्य पैमाने पर गुरु पूर्णिमा समारोह का आयोजन किया गया ।काफी संख्या में शिष्य पधारे थे जिसमें नेपाल ,हाजीपुर, सोनपुर,समस्तीपुर, पटना,दरभंगा के अलावा दिल्ली तक से शिष्य आये थे ।उक्त अवसर पर शिष्यों को योग का अभ्यास कराया गया तथा अपने संबोधन में गुरु आत्म प्रकाशानंद ने कहा कि प्रकृति अभी काफी नाराज है तथा विज्ञान भी आक्रामक रूप में हमला करने जा रहा है ।3 वर्ष के अंदर धरती की आबादी बहुत कम हो जाएगी क्योंकि दिनों दिन प्राकृतिक प्रकोप बढ़ेगा अन्न विषाक्त हो जाएगा और नई-नई बीमारियां अपना प्रभाव डालेंगी।

उन्होंने कहा कि जो लोग अध्यात्मिक एवं शाकाहारी रहेंगे। वे सुरक्षित रहेंगे। योग और ध्यान के बाद विधिवत गुरु जी की पूजा हुई । पूजा में मुख्य शिष्य शारदा जी ,सोमी बनर्जी ,प्रवीण कुमार ,अजीत जी, विकास आदि ने विधिवत दूध एवं जल से उनका पैर धोया उसके बाद आरती उतारी और सभी शिष्य बारी-बारी से गुरु जी को उपहार भेट की।

Previous articleपरम्बा सेवा शक्ति पीठ चंचल बाबा आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन