Home न्यूज 45 दिनों के अंदर कर लें डिजिटल फसल सर्वेक्षण का काम, कार्यक्रम...

45 दिनों के अंदर कर लें डिजिटल फसल सर्वेक्षण का काम, कार्यक्रम में बोले डीएओ

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डिजिटल फसल सर्वेक्षण हेतु प्रशिक्षण का कार्यक्रम जिला कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि सभागार, संयुक्त कृषि भवन, पूर्वी चम्पारण में पूर्ण हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम मंे जिले के सभी कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकार मौजूद थे। डिजिटल फसल सर्वेक्षण का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर राजेश रंजन, कृषि समन्वयक, मधुबन द्वारा पी0पी0टी0 के माध्यम से सभी उपस्थित कर्मियों को दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य समयबद्ध है।

 

उक्त कार्य को 45 दिनों के अंदर पूर्ण कर लेना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। कहा कि डिजिटल फसल सर्वेक्षण में सभी कर्मी किसानों के प्लॉट पर जाकर किसानों द्वारा किये गये खेती का ब्योरा ऐप के माध्यम से अपलोड करना है। डिजिटल फसल सर्वेक्षण डिजिटल कृषि मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य किसान-केंद्रित डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है। सर्वेक्षण क्षेत्र में फसलों की छवियों को पकड़ने के लिए जियो-फेंसिंग जैसी उन्नत तकनीक का उपयोग करता है, और प्रत्येक तस्वीर के साथ भौगोलिक निर्देशांक जोड़ता है। जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि पूर्वी चम्पारण जिला अंतर्गत 617447 प्लॉट का सर्वे करना है। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सदर प्रभात कुमार द्वारा बताया गया कि उक्त सर्वे के माध्यम से ही भविष्य में कृषि से संबंधित रोडमैप एवं रूपरेखा तैयार किया जायेगा। सर्वेक्षण के कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सर्वेयर जिला से संपर्क स्थापित कर अपने समस्या का निराकरण करा सकते हैं। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह, सहायक निदेशक (शष्य) प्रक्षेत्र श्री शिव शंभु कुमार, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक, सभी प्रखंड तनकीकी प्रबंधक, सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं सभी किसान सलाहकार मौजूद थे।

Previous articleमिशन अन्नपूर्णा रसोई साप्ताहिक मुफ्त भोजन का वितरण, 400 से अधिक लोगों ने किया भोजन
Next articleपुलिस ने दो साइबर फ्रॉडों को दबोचा, स्मार्ट कार्ड, एटीएम व अन्य कागजात बरामद