Home न्यूज पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे...

पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी, डीएम-एसपी संग किया निरीक्षण

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई को गांधी मैदान आ रहे हैं। मोतिहारी परिभ्रमण को लेकर कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान(मोतिहारी) का पुलिस उप महानिरीक्षक बेतिया प्रक्षेत्र हरकिशोर राय द्वारा जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के साथ निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं सुगम यातायात प्रबंधन की दृष्टिकोण से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वार्ता कर जानकारी प्राप्त की गई।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Previous articleपूर्वी चंपारण में तेजी से किया जा रहा गणना प्रपत्रों को अपलोड, फिलहाल कोई कागज देने की जरूरत नहीं
Next articleखाद तस्करी को ले बनकटवा बीएओ व कृषि समन्वयक पर गिरी गाज, खाद आपूर्ति पर भी लगी रोक