Home न्यूज सावन की प्रथम सोमवारी पर अरेराज स्थित बाबा सोमश्वरनाथ महादेव मंदिर में...

सावन की प्रथम सोमवारी पर अरेराज स्थित बाबा सोमश्वरनाथ महादेव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सावन की प्रथम सोमवारी पर बिहार के काशी मोतिहारी जिला के अरेराज स्थित मनोकामना पूरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए देर रात से ही श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। बोल बम,ॐ नमः शिवाय ,हर हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालु ढाई बजे रात्रि से ही जलाभिषेक में जुटे है। कड़ी सुरक्षा के बीच भक्त कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे है । श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल को लगाया गया है।

वहीं दर्जनों स्थान पर ड्राप गेट ,फिक्स गेट ,नियंत्रण कक्ष व सीसीटीवी कैमरे से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है । वही महिला पुरुष के लिए अलग अलग अरघा की व्यवस्था किया गया है।श्रद्धालु गंडक नदी सहित पवित्र नदियों से जलभरी कर जलाभिषेक करने में जुटे है।पड़ोसी देश नेपाल, पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश सहित बिहार के भिन्न भिन्न जिले से भक्त पवित्र नदियों से जलभरी कर जलाभिषेक में जुटे है।

भक्तों की सुरक्षा को लेकर इतनी मुक्कमल व्यवस्था की गई है कि परिंदा भी पग नही मार सकते .सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर से लेकर चप्पे चप्पे पर 250 पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा बल के साथ साथ अनुमंडल के सभी थाना पुलिस को तैनात किया गया है ।

 

Previous articleजलबोझी करने गये युवक की नदी में डूबकर मौत
Next articleसावन की पहली सोमवारी को अमर छतौनी सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु