Home न्यूज सावन की पहली सोमवारी को अमर छतौनी सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

सावन की पहली सोमवारी को अमर छतौनी सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सावन की पहली सोमवारी को मोतिहारी शहर के सभी शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस कड़ी में मोतिहारी शहर के अमर छतौनी स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में बाबा के जलाभिषेक को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अल सुबह से ही मंदिर में जलाभिषेक को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

 

देर शाम तक लोग बाबा मंदिर में जलाभिषेक करते रह। इस दौरान मंदिर प्रांगण में ओम नमः शिवाय, हर-हर महादेव, बोल बम का जयकारा लगता रहा। बता दें कि आज हर घर से छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े व जवान के साथ महिलाओं का मंदिर में तांता लगा रहा। बाबा में अटूट विश्वास रखने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

Previous articleसावन की प्रथम सोमवारी पर अरेराज स्थित बाबा सोमश्वरनाथ महादेव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Next articleबिहार राज्य ईंख उत्पादक संघ का राज्य सम्मेलन संपन्न, केन्द्र सरकार पर लगे ये आरोप