मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सावन की पहली सोमवारी को मोतिहारी शहर के सभी शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस कड़ी में मोतिहारी शहर के अमर छतौनी स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में बाबा के जलाभिषेक को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अल सुबह से ही मंदिर में जलाभिषेक को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
देर शाम तक लोग बाबा मंदिर में जलाभिषेक करते रह। इस दौरान मंदिर प्रांगण में ओम नमः शिवाय, हर-हर महादेव, बोल बम का जयकारा लगता रहा। बता दें कि आज हर घर से छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े व जवान के साथ महिलाओं का मंदिर में तांता लगा रहा। बाबा में अटूट विश्वास रखने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।





















































