मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भाजपा के कद्दावर नेता सह मोतिहारी नगर परिषद् के उप महापौर डॉ.लालबाबु प्रसाद ने चंपारण सत्य्राग्रह एक्सप्रेस के ट्रेक को अवरुद्ध कर उक्त ट्रेन को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास को गंभीरता से लिया है। कहा कि 07जनवरी की रात्रि में चौलाहां हाल्ट के निकट बड़ी साजिश के तहत ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की साजिश रची गई थी।
लेकिन रेलवे जीआरपी के लोगांे की संवेदनशीलता के चलते बड़ा हादसा होते-होते बच गया। उप महापौर डॉ.लालबाबु प्रसाद ने रेलवे के डीआरएम सहित जिले के डीएम एसपी को चिट्ठी लिख करा अपनी कड़ी नाराजगी दर्ज कराते हुए उन्होंने कहा कि उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाय तथा इसके शामिल लोगांे को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाय। यह राजद्रोह का मामला बनता है, ताकि भविष्य में फिर से कभी कोई उपद्रवी तत्व इस तरह के कार्य करने से पहले सौ बार सोंचे।