Home न्यूज पूर्वी चंपारण डीईओ संजीव कुमार व कार्यक्रम पदाधिकारी पर लापरवाही को ले...

पूर्वी चंपारण डीईओ संजीव कुमार व कार्यक्रम पदाधिकारी पर लापरवाही को ले विभागीय कार्रवाई

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शिक्षा विभाग ने एक जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया है. दोनों अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप हैं. इस संबंध में संकल्प जारी कर दिया गया है.

डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही…

पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ एक और विभागीय कार्यवाही चलेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नौवीं एवं 11वीं की गोपनीय वार्षिक सामग्री को सुरक्षित ढंग से नहीं रखने, प्रश्न पत्रों को विद्यालय में ससमय वितरित करने के लिए पर्याप्त कर्मियों की नियुक्ति नहीं करने के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग ने संकल्प जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि राज्यपाल को यह विश्वास हो रहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण संजीव कुमार ने ड्यूटी का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया. ऐसे में इन आरोपों की वृहद जांच के लिए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करना जरूरी है.

शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. जबकि तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को उपस्थापन पदाधिकारी बनाया गया है. शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि 3 महीने के अंदर संचालन पदाधिकारी विभागीय कार्यवाही संपन्न कर अपना प्रतिवेदन दें .इसी आरोप में पूर्वी चंपारण जिले के माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नित्यम कुमार गौरव के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही चलने का निर्णय लिया गया है.

 

Previous articleविनायक चतुर्थी के मौके पर औरंगाबाद ब्रह्मस्थान परिसर में भजन संध्या आयोजित
Next articleब्रेकिंग न्यूज: तुरकौलिया में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को जख्मी पर पैसे व मोबाइल लूटे