मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नए एसपी स्वण प्रभात के प्रभार ग्रहण करने के बाद यहां के पुलिस महकमे में गजब का जोश दिख रहा है। तीन माह से बंजरिया थाना में ठंडे बस्ते में पड़े मामले में मुखिया जी की हथियार जब्त हो गई। पचरूखा पंचायत के मुखिया विनोद यादव द्वारा हर्ष फायरिंग के मामले में मुखिया जी का हथियार एवं गोली भी जब्त की गई है।
दूसरी तरफ डीएम के आदेश पर कल से शुरू होने वाले हथियार सत्यापन कार्य को रघुनाथपुर थाना ने आज से ही शुरू कर दिया है। बुजुर्गों को बाहर जाना था लिहाजा एक अक्टूबर की जगह 30 सिंतबर से ही हो गया सत्यापन कार्य शुरू।