केसरिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बुधवार को नववर्ष के आगमन पर बौद्ध स्तूप परिसर में महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान की सदस्यों की एक बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया राजकुमार प्रसाद ने की,संस्थान के अध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा की केसरिया पर्यटन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थल बन चुका है, सरकार को विकसित करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की संस्थान सरकार से सौ एकड़ भुमि की मांग करेगी, इसके लिए पत्राचार किया जाएगा।
मौके पर सचिव राकेश कुमार रत्न,उपाध्यक्ष प्रफुल्ल कुँवर, लव कुमार यादव, रामाधार राय, अरूण यादव,सुनील कुमार सिंह, राजन यादव, मणिकांत गुप्ता, राजेंद्र सिंह, सीपीआई अंचल मंत्री नेजाम खान,रवींद्र सिंह बेरुआर,त्रिभुवन प्रसाद,सुबोध चौधरी,सुरेश शास्त्री समेत कई लोग उपस्थित थे।