मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी सेंट्रल जेल के विचाराधीन बंदी नईम मियां की मौत हो गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. मृत बंदी रक्सौल अनुमंडल के हरैया थाना अंतर्गत बड़ा परेउवा का रहने वाला था .बताया जाता है कि नईम की शुक्रवार शाम अचानक तबीयत खराब हो गयी. प्राण रक्षार्थ आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया. रात करीब 10.30 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना पर नगर पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के लिए र्मेडिकल टीम का गठन किया गया था,जिसमें डा. ए कमाल, डा .अंकित कुमार व डा. नीरज कुूमार शामिल थे.
नगर इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया गया है. बताते चले कि 30 सितम्बर 24 को हरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ा परेउवा में नईम के घर पर छापेमारी की थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि नईम सहित उसका पूरा परिवार मादक पदार्थ की तस्करी करता है. छापेमारी के दौरान उसके घर से चरस बरामद हुआ था. साथ ही उसकी पत्नी, पुत्री दमाद सहित अन्य लोग पकड़े गये थे. कुछ दिनों बाद नईम भी पकड़ा गया. तब से वह सेंट्रल जेल में बंद था. जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि नईम की तबीयत शाम में बिगड़ी थी.