Home न्यूज मोतिहारी में स्कूल से घर जा रहे छात्र की तालाब में डूबने...

मोतिहारी में स्कूल से घर जा रहे छात्र की तालाब में डूबने से मौत, मचा कोहराम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में स्कूल से घर जा रहे एक छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। स्कूल के पास ही तालाब था। उसी रास्ते छात्र अपने घर जा रहा था की अचानक उसका पैर स्लिप हो गया। इसकी वजह से वो तालाब में गिर गया। छात्र के साथ जा रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक स्थानीय ग्रामीण पहुंचते तब तक वो डूब गया था।

ग्रामीणों ने तुरंत गोताखोर को बुलाया। जब गोताखोर बच्चे को तालाब से बाहर निकाले तो देखा की उसकी मौत हो गई है। घटना पताही थाना क्षेत्र के पदुमकेर इंटर स्कूल के पास की है। मृतक की पहचान 16 साल के अरमान के रूप में हुई है। वो $2 विद्यालय पदुमकेर के 9 क्लास का छात्र था।
शुक्रवार को बच्चा स्कूल गया था। छुट्टी होने के बाद वह अपने घर जा रहा था। इसी बीच स्कूल के पास बने तालाब के किनारे से वो जा रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

जैसे ही अरमान के मौत की जानकारी मां जमीला खातून को लगी, घर में चीख पुकार मच गया। परिजन रोते बिलखते स्कूल के पास पहुंचे। स्थानीय गोताखोर ने अरमान के शव को निकाला। घटना की जानकारी पताही पुलिस को दी गई।
पताही थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

Previous articleनेपाली पुलिस ने 47 लाख के सोने के साथ तस्कर को दबोचा
Next articleबर्बरता के खिलाफ भाजपा ने किया मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री का पुतला दहन