मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मणिपुर फायरिंग में शहीद हुए मोतिहारी के लाल का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंचा। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। भारत माता की जय के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
लोगों ने नम आखों से शहीद को अंतिम विदाई दी। दरअसल मणिपुर में 13 फरवरी गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे आपसी विवाद के चलते सीआरपीएफ कैंप में हुई अंधाधुंध फायरिंग की घटना में शहीद हुए जवान रवि रंजन का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहाड़पुर प्रखंड के पूर्वी सिसवा, वार्ड नंबर 1 में पहुंचा। जवान का शव गांव पहुंचते ही मातम का माहौल छा गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
शहीद के अंतिम दर्शन के लिए गांव के अलावे आसपास के क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे थे। सभी की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन हो गया था। ग्रामीणों के साथ-साथ कई राजनीतिक दलों के नेता भी मौके पर पहुंचे और शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।