Home न्यूज डीडीसी ने पूर्वी चंपारण के सभी राजस्व ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने...

डीडीसी ने पूर्वी चंपारण के सभी राजस्व ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने का दिया लक्ष्य

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण शंभू शरण पांडे द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में ग्रामीण विकास के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूर्वी चंपारण जिला के सभी राजस्व ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने का लक्ष्य दिया गया। डीडीसी ने कहा कि सभी गांव को सरकार की सारी योजनाओं से आच्छादित करते हुए गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में शौचालय निर्माण को पूर्ण कराते हुए उसके लिए निर्धारित प्रोत्साहन राशि का भुगतान 15 जनवरी तक हर हाल में करने का निर्देश दिया गया।
पंचायत में नए स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी के चयन के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। उप विकास ने कहा कि जहां पर सामुदायिक स्वच्छता निर्माण का कार्य अभी प्रारंभ नहीं किया गया है वहां शीघ्र कार्य प्रारंभ करते हुए कार्य पूर्ण कराकर उसका भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ निदेशक डीआरडीए, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार सहित प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।

Previous articleचकिया एसडीओ ने किया चाप चौक से सीता कुंड धाम तक निर्माणाधीन पथ का निरीक्षण
Next articleस्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियो को न्याय दिलाने के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक