मोतिहारी। अशोक वर्मा
8 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित भारतीय दलित साहित्य अकादमी के 40वे राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन में मुख्य अतिथि गण एवं सभी राज्यध्यक्षों तथा उपकुलाधिपतियों के साथ उपस्थित 10000 प्रतिनिधियों के समक्ष अकादमी के बिहार प्रांतीय अध्यक्ष जागाराम शास्त्री को आदमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सोहन पाल सुमनाक्षर के द्वारा ऑनरी प्रोफेसर मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सम्मेलन में बिहार से काफी संख्या में संगठन के लोगों ने भाग लिया ।प्रदेश महासचिव मनोज अकेला भी उस टीम में शामिल थे। सम्मानित होने के बाद मोतिहारी लौटने पर श्री शास्त्री ने बताया कि यह सम्मान बिहार मे मिला पहला सम्मान है।दलित उत्थान के कार्य मे 25 वर्ष सेवादेने वालो को यह सम्मान मिलता है। प्रदेश महासचिव मनोज अकेला ने कहा कि श्री शास्त्री को मिले इस सम्मान से पूरे बिहार के दलित अपने को सम्मानित महसूस कर रहे हैं । जिले के बुद्धिजीवी वर्ग के अलावा साहित्य संस्कृति से जुड़े हुए लोगों ने प्रोफेसर शास्त्री को बधाई दी। बधाई देने वालों में पूर्व कुलपति डॉ रविंद्र कुमार रवि, विजय उपाध्याय, जन संस्कृति मंच के अच्युतानंद पटेल, भैरव दयाल सिंह ,रंग कर्मी प्रसाद रत्नेश्वर, कवि प्रोफेसर जगदीश विद्रोही ,ध्रुव त्रिवेदी, अकादमी के वरीय सदस्य मोहम्मद सरफुद्दीन, मोहम्मद चांद विद्रोही अधिवक्ता ,श्रीमती अलीशा सिन्हा ,पूर्व प्रिंसिपल श्रीमती शशि कला देवी ,मनीष कुमार शाह ,सुकृत राम ,श्रीमती हीरामुनी पासवान, श्री कुमार पासवान ,बच्चा पासवान ,कृष्ण मोहन पांडे चंद्रशेखर राम, सुभाष कुमार, दयानंद दिवाकर, बृजेश राम ,डॉ सुरेंद्र कुमार ,ताराचंद प्रसाद ,गणेश केसरी, आदि अनेक लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी