Home क्राइम MOTIHARI: दबंग डाक्टर की गुंडागर्दी, वरीय पत्रकार के घर पर चढ़कर भाई...

MOTIHARI: दबंग डाक्टर की गुंडागर्दी, वरीय पत्रकार के घर पर चढ़कर भाई व गुर्गों संग किया जानलेवा हमला, घायल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है, वह लोगों की जान बचाता है। मगर जिले में एक कलयुगी डॉक्टर है जो अपने पड़ोसी की जान लेने पर आमादा है। चंद जमीन के टुकड़ों के लालच में नीचता की हद पार करते हुए वह नाजायज मजमा बना हरवे-हथियार से लैस होकर पड़ोसी पत्रकार के घर पर धावा बोलता है। परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करता है। उनपर जानलेवा हमला करता है, इसके बावजूद पुलिस इसे महज भूमि विवाद बता मामले की लीपापोती में लग गई है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमर छतौनी गांव का है।

बता दें कि बुधवार की सुबह अचानक पड़ोसी डॉक्टर संजय कुमार सिंह हरवे-हथियार से लैस होकर वरीय पत्रकार सचिन कुमार सिंह के घर पर अपने आदमियों संग हमला बोलता है, उनके व उनके परिवार के सदस्यों पर अपने भाई सुमन कुमार सिंह, एक खाद दुकानदान व अन्य आधा दर्जन अज्ञात लोगों संग के साथ मारपीट करता है, इसकी सूचना जब पुलिस को दी जाती है, तो पुलिस मौके पर आती जरूर है, मगर सूचक सचिन कुमार सिंह से पूछताछ के बजाय उनपर दबाव बनाकर उनके भाई अमित कुमार सिंह को उठाकर ले जाती है, और मामले की लीपापोती के लिए अपनी रपट में इस मामूली भूमि विवाद को लेकर तनाव बता सूचक सचिन कुमार सिंह, उनके भाई अमित कुमार सिंह पर भी 107 की कार्रवाई कर देती है। सूचक का बयान या आवेदन न लेकर केस के आईओ के बयान पर उक्त कार्रवाई की गई है।

 

क्या है मामला
जानकारी के अनुसार पुराने विवाद को लेकर बुधवार की सुबह अचानक डॉक्टर संजय कुमार सिंह, उनके भाई सुमन कुमार सिंह पिता- स्व. विनय सिंह, एक खाद दुकानदार, जिसका नाम सूचक को मालूम नहीं है, के अलावा आधा दर्जन अज्ञात लोग हरवे-हथियार से लैस होकर पत्रकार सचिन कुमार सिंह के घर पर हमला कर दिया। डा. संजय कुमार सिंह ने आदेश दिया कि इसे जान से मार दो। इतना सुनते ही साथ आये लोग पत्रकार को घसीट कर बाहर ले आये। इस बीच सुमन कुमार सिंह ने पत्रकार पर छुरा से वार कर दिये, बचाव के दौरान पत्रकार पर दुबारा जान मारने की नीयत से नुकिले हथियार से वार किये, जिससे पत्रकार के माथे पर कट लग गया।

वहीं पत्रकार के बांये पैर पर नुकिला हथियार लग गया। इसके बाद सुमन कुमार सिंह व संजय कुमार सिंह ने पत्रकार को जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। इसके बाद पत्रकार के गले में गमछा डालकर घसीटने लगे। यह देख पत्रकार का भाई अमित कुमार सिंह बचाने आया तो दोनों पत्रकार को छोड़कर उसे भी पकड़कर लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। इस बीच खाद दुकानदार व अन्य अज्ञात लोग भी दोनों को काबू में लेकर जमकर पिटाई की। पत्रकार द्वारा शोर मचाने पर व आसपास के लोगों को जुटते देख ये लोग धमकी देते हुए बोले कि इस बार तो तुमको छोड़ दे रहे हैं, अगली बार मेरे मामले में दखल दिये तो जान से मार देंगे।
बहरहाल इस बाबत मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार को फोन किया गया, मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Previous articleमोतिहारी में मां ने दो बच्चों संग लगाई नदी में छलांग, फिर हुआ ये
Next articleमोतिहारी में होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने 6 साल के बच्चे को स्कूल की दूसरी मंजिल से फेंका, हुआ गिरफ्तार