मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
साईबर थाना मोतिहारी के द्वारा साइबर अपराध के रोकथाम एवं साइबर कांड के अनुसंधान में मोतिहारी साइबर थाना कांड सं0-92/25 एवं 78/25 में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान किया गया है। साथ ही एक वर्ष के अंदर कुल 66 गिरफ्तारी, 39,60,030 रु० कैश की बरामदगी एवं फ्रॉड की 1124400 रु० की राशि को पीड़ित के खातों में वापस कराने में पुरे राज्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया गया है।
इसके अलावा मुमताज आलम (पुलिस निरीक्षक) को सराहनीय कार्य एवं योगदान के लिए सबसे उत्तम थाना घोषित करते हुए मोतिहारी साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष अभिनव परासर को प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जाता है। साईबर थाना मोतिहारी द्वारा साइबर अपराध की रोक-थाम एवं साइबर कांड के अनुसंधान में मोतिहारी साइबर थाना कांड सं0-92/25 में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान किया गया है तथा 39,60,030 रू० कैश की बरामदगी की गई है। अतएव इस सराहनीय कार्य एवं योगदान के लिए मोतिहारी साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक मुमताज आलम को पारितोषिक 5000/- की राशि से पुरस्कृत किया जाता है।
इसके साथ ही राजीव कुमार सिन्हा (पुलिस निरीक्षक) ज्योति शंकर (पुलिस उपाधीक्षक), सद्दाम हुसैन (पुलिस अवर नरीक्षक) को भी पुरस्कृत किया जाएगा। राजीव कुमार सिन्हा ने साईबर थाना मोतिहारी के द्वारा साइबर अपराध के रोकथाम एवं साइबर कांड के अनुसंधान में मोतिहारी साइबर थाना कांड 78/25 में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान किया गया है तथा 1,79,500 रु० कैश की बरामदगी किया गया है जो अच्छा एवं सराहनीय कार्य रहा है।