मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नकरदेई थाना क्षेत्र के सिरिसियामाल गांव में एक ही परिवार के तीन बैंक खातों से साइबर ठगों ने कुल 2.67 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित उमेश कुमार यादव, उनकी पत्नी इंदू देवी और पिता जगनारायण राय सभी का बैंक खाता एक ही मोबाइल नंबर से लिंक था। उमेश की शिकायत पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उमेश ने बताया कि गुरुवार की रात वे टहलने के लिए बाहर गए थे और मोबाइल फोन घर में चार्ज पर लगा था। वापस लौटने पर उनके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से लिंक आया हुआ दिखा। लिंक पर क्लिक करते ही ‘रिपेयर सर्विस’ नाम का एक ऐप अपने-आप मोबाइल में इंस्टॉल हो गया। इसके बाद ठग ने नावी-पे ऐप के माध्यम से नया यूपीआई आईडी बनाकर लगातार अवैध लेनदेन शुरू कर दिया। ओटीपी और अन्य मैसेज भी अपने-आप तीन अलग-अलग नंबरों पर फॉरवर्ड होने लगे।
ठगों ने उमेश के बैंक ऑफ इंडिया खाते से 1.80 लाख, पत्नी के प्क्ठप् खाते से 47 हजार और पिता के खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए तीन संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में असम के साइबर गिरोह का कनेक्शन सामने आया है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम को असम भेजा जाएगा।





















































