मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण पुलिस ने केसरिया से गिरफ्तार दो साइबर ठगों के नेटवर्क का बड़ा खुलासा किया है। जांच में पता चला है कि इस गिरोह का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल से पाकिस्तानी नम्बर पर की गई चैटिंग के सबूत मिले हैं।
गिरोह भोले-भाले ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का झांसा देकर पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाता था और फिर उन्हीं खातों का उपयोग साइबर ठगी का पैसा मंगाने के लिए करता था। गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी पुलिस ने गोपालपुर खाप निवासी अमन कुमार और लाला छपरा निवासी विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों के चांदमारी स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर पांच मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, तीन पासबुक, नौ सिमकार्ड, चार मोबाइल के डब्बे और दो चेकबुक बरामद किए गए।
साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि इन खातों से संबंधित शिकायतें देश के कई राज्यों के साइबर पोर्टल पर दर्ज हैं।
ग्रामीणों की शिकायत पर खुला राज मामला तब उजागर हुआ जब ताजपुर देउर के मुस्लिम कुरैशी ने आधा दर्जन ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन साइबर थाना में दिया। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि मोहम्मद सद्दाम, विशाल कुमार दास, निखिल कुमार, अमन कुमार और साइबर संचालक रितेश कुमार सरकारी योजना के नाम पर उनके खाते खुलवाकर ठगी में इस्तेमाल कर रहे हैं।शिकायत के आधार पर पुलिस ने पहले विशाल को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर छापेमारी की। बाद में अमन को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने ठगी में संलिप्तता स्वीकार कर ली। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पांच राज्यों में दर्ज शिकायतें इस गिरोह ने हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी साइबर ठगी की है। ग्रामीणों के पोस्ट ऑफिस खातों पर इन राज्यों के साइबर पोर्टल पर शिकायतें दर्ज हैं। फर्जी फेसबुक आईडी से ठगी पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को जाल में फंसाते थे। कभी दोस्त को कस्टम में पकड़े जाने की कहानी सुनाते, तो कभी इमरजेंसी का हवाला देकर पैसों की मांग करते थे।उक्त छापेमारी अभियान में साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर मनीष कुमार, मुमताज आलम, दारोगा शिवम कुमार, सौरभ कुमार आजाद, सिपाही नीरज कुमार और आनंद कुमार भारती सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे ।





















































