मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के गांधी नगर रमना एवं मिस्कौट मोहल्ला के दो लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर ठगी का शिकार हो गए। साइबर बदमाशों ने अलग-अलग तरीकों से दोनों पीड़ितों के बैंक खातों से कुल लगभग 40 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली। घटना को लेकर दोनों पीड़ितों ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। गांधी नगर रमना निवासी राजू साह ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में है। अज्ञात साइबर ठगों ने उनके खाते से यूपीआई के माध्यम से 9,500 रुपये की अवैध निकासी कर ली। राजू साह को इसकी जानकारी खाते का बैलेंस चेक करने पर हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत बैंक और पुलिस को सूचना दी। वहीं, मिस्कौट मोहल्ला निवासी सुमन झा ने बताया कि उनका खाता एक्सिस बैंक में है और उनके क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग करते हुए साइबर बदमाशों ने ऑनलाइन दो ग्राम सोने के सिक्के की खरीदारी कर ली। सुमन झा के अनुसार, उक्त सोने का सिक्का उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-75, गोल्फ सिटी रोड, गौतम बुद्ध नगर स्थित निमंत्रण होटल के पास रहने वाले हार्दिक कुमार के पते पर डिलीवर कराया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर थाना पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है तथा साइबर सेल की मदद से मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही साइबर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ओटीपी साझा करने से बचें और साइबर ठगी की आशंका होने पर तुरंत बैंक व पुलिस को सूचना दें।

























































